Last Updated:
डिंपल कपाड़िया ने राज कपूर की फिल्म बॉबी से डेब्यू किया था. राजेश खन्ना से शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली थी. एक्ट्रेस का बॉबी के बाद ऋषि कपूर संग नाम भी खूब जुड़ा था. एक फिल्म में तो दोनों ने भर भर कर इंटीमेट सीन दिए थे.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया का एक्टिंग में आज भी कोई सानी नहीं है. डेब्यू फिल्म के बाद ही ऋषि कपूर संग उनके अफेयर की खबरें खूब आम हुई थी. सनी देओल संग अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं.

सुपरस्टार राजेश खन्ना से साल 1973 में बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना डिंपल कपाड़िया ने शादी रचाई थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां हुईं. काका ने डिंपल का हाथ उनकी पहली रोमांटिक ड्रामा ‘बॉबी‘ के रिलीज से पहले थाम लिया था.लेकिन शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई.

डिंपल कपाड़िया ने सक्सेसफुल डेब्यू, सुपरस्टार हसबैंड और हॉलीवुड में बड़े डायरेक्टर संग काम करके इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन संग भी काम किया.

जिस दौर में एक्ट्रेस बेहद सिंपल फैशन किया करती थीं, उस दौर में एक्ट्रेस ने अपने ग्लैमर अंदाज से सभी का दिल जीत लिया था. 90 के दशक में कई युवाओं की चहेती रहीं एक डिंपल ने बहुत कम उम्र में ही शादी रचाई जिसका पछतावा भी उन्हें हैं. बावजूद इसके वह आज भी काम से धाक जमाए हुए हैं.

बॉलीवुड में डिंपल कपाड़िया को ‘लेडी सुपरस्टार’ भी कहा जाता है. साल 1973 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बॉबी’ में उन्होंने अपने दमदार अवतार और अपनी बोल्डनेस के चलते सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचा दिया था.

डिंपल ने अपने करियर में हर बड़े स्टार के साथ काम किया है, इनमें जैकी श्रॉफ, धर्मेंद्र, अमिताभ, मिथुन चक्रवर्ती और विनोद खन्ना शामिल हैं. डिंपल कपाड़िया और विनोद खन्ना ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन इन दोनों की जोड़ी को खासतौर पर कुछ फिल्मों में सराहा गया। इनमें से सबसे चर्चित फिल्म है.

साल 1985 में रिलीज हुई डिंपल की फिल्म ‘सागर’ को हिंदी सिनेमा की सबसे बोल्ड और चर्चित फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म में जहां एक ओर दमदार अभिनय और रोमांटिक कहानी ने लोगों का दिल जीता, वहीं दूसरी ओर इसमें फिल्माए गए कुछ सीन को लेकर खूब बवाल कटा था.

बता दें कि ऋषि कपूर के साथ उनके अफेयर की खबरें तो आम थी ही, साथ ही 1985 में रिलीज हुई ‘सागर’ में डिंपल ने ऋषि कपूर के साथ भर-भर कर इंटीमेट सीन दिए थे. जिनकी खूब चर्चा हुई थी.