Last Updated:
Bollywood Blockbuster Movie : जिस धुन को सुनकर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मुंह बना लेते थे, उसी धुन पर बना गाना अगर फिल्म की पहचान बन जाए, तो इसे चमत्कार ही कहा जाएगा. यह चमत्कार 28 साल पहले देखने को मिला था. 30 अक्टूबर 1997 को एक फिल्म सिनेमाघरों ने आई थी जिसने युवाओं के दिल में खास जगह बनाई थी. फिल्म का म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा था. म्यूजिक बनाने में तीन साल से ज्यादा का समय लगा था. जब मूवी रिलीज हुई तो इतिहास रच दिया. फिल्म को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर 18 अवॉर्ड मिले थे. 3 नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
किसी धुन को अगर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर पसंद ना करें, फिर उसी धुन पर बने गाने को पूरा देश गुनगुनाने लगे तो इसे चमत्कार कहना ही उचित होगा. संगीतकार पांच माह तक यही धुन डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को सुनाता था. यही धुन किसी को पसंद नहीं थी. फिर कुछ ऐसा हुआ कि वही धुन सबकी फेवरेट बन गई. बात हो रही है ‘दिल तो पागल है’ फिल्म की जिसका डायरेक्शन-प्रोडक्शन यश चोपड़ा ने किया था. बतौर डायरेक्टर यश चोपड़ा की यह 19वीं फिल्म थी. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. 1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. यह फिल्म आज भी अपने म्यूजिक, सिनेमेट्रोग्राफी, कहानी, लव ट्रायंगल के लिए जानी जाती है.

शाहरुख खान, अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर ‘दिल तो पागल है’ की कहानी यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने लिखी थी. डायलॉग आदित्य चोपड़ा ने लिखे थे. स्क्रीनप्ले यश चोपड़ा, तनूजा चंद्रा और पामेला चोपड़ा ने लिखा था. डायरेक्शन-प्रोडक्शन यश चोपड़ा का था. फिल्म के मेलोडियस गाने आज भी पसंद किए जाते हैं. म्यूजिक उत्तम सिंह का था. फिल्म में 54:34 मिनट की लेंग्थ के 11 गाने रखे गए थे. फिल्म के पॉप्युलर सॉन्ग में ‘दिल तो पागल है’ टाइटल सॉन्ग, ‘अरे रे रेरे क्या हुआ, तूने ना पहचाना…’, ‘भोली सी सूरत’, ‘कब तक चुप बैठे, अब तो कुछ है बोलना’, ‘ले गई ले गई’ ‘प्यार कर’ शुमार है.

फिल्म का सबसे पॉप्युलर सॉन्ग ‘अरे रे रेरे क्या हुआ’दो पार्ट में है. पूरी फिल्म में बार-बार इस गाने की ट्यून सुनाई देती है. व्हिसल भी सुनाई देती है. यह गाना फिल्म की पहचान बन गया लेकिन इसकी ट्यून को सुनकर यश चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा-पामेला चोपड़ा मुंह बना लेते थे. उत्तम सिंह ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में इस गाने से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया था.

संगीतकार उत्तम सिंह ने कहा था, ‘7 माह की सिटिंग के दौरान मैं यश चोपड़ा फैमिली को एक ट्यून बार-बार सुनाया करता था. वो ट्यून थी : ‘तारा रा रा रा ररारा ताराराररारा..तारा रारारारा…….तारारररारारा’. सब लोग इस ट्यून को सुनकर उदास हो जाते थे. ऐसे जैसे मुझसे कह रहे हों कि तुम अपने गाने का शौक पूरा कर लो. कोई रिएक्शन नहीं देते थे. मैं अपनी खुशी के लिए यह ट्यून गाता था. पांच माह तक मैं यह गाता रहा, किसी को यह ट्यून अच्छी नहीं लगी. फिर एक दिन यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा को मैंने अपने पास बुलाया और उसे यह ट्यून सुनाई. उदय ने ट्यून सुनते ही कहा कि यह सुरीली धुन है. इस पर बना गाना बहुत पॉप्युलर होगा. इतना सुनते ही सब हैरान रह गए. फिर उस पर वहां पर मौजूद सभी लोग बोल लिखने लगे.’

उत्तम सिंह ने दिलचस्प किस्से के बारे में आगे बताया, ‘मैंने उस ट्यून के बोल लिखे : ‘मैंने तो तुमसे ये कहा, तुम तो मेरी हो, मैंने तो तुमसे ये कहा, मैं भी तुम्हारा हूं’ बाद में एक समय के लिए मुझे लगा कि ट्यून अच्छी नहीं है. पता नहीं उन लोगों को क्या लगा. गीतकार आनंद बख्शी को बुलाया. मैंने उन्हें टुयून सुनाई. गाने के डमी बोल सुनाए. वो उठकर बाथरूम चले गए. मुझे लगा कि उन्हें ट्यून पसंद नहीं आई. बख्शी साहब लौटकर आए और बोले कि उत्तम सिंह, यश जी, आपकी सिचुएशन, आपकी पिक्चर के हिसाब से ट्यून कहती है : ‘अरे रे रे ये क्या हु, तूने ना पहचाना, अरे रे बनता है तो बन जाए अफसाना.’ गाने के बोल सुनते ही सब लोग खुश हो गए. बाद में यही गाना फिल्म की पहचान बन गया.’

शाहरुख खान ने एक बार स्टेज पर मजाकिया अंदाज में ‘दिल तो पागल है’ फिल्म की शूटिंग से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. उन्होंने कहा था, ‘दिल तो पागल है की शूटिंग फिल्मिस्तान में हो रही थी. माधुरी दीक्षित मेरे साथ में थीं. माधुरी ने मुझे बताया कि उन्हें दिल तो पागल है कि कहानी बहुत अच्छी लगी. फिर बोलीं कि मुझे कहानी समझ नहीं आई, जैसे यश चोपड़ा ने सुनाई थी. यश जी का कहानी सुनाने का अलग अंदाज था. आधे शब्द ही समझ में आते थे. मैंने माधुरी से कहा कि तुमने कहानी अच्छे से समझ ली है ना. माधुरी ने कहा कि मुझे कहानी समझनी नहीं है, मैंने दिल से फील की है, इसलिए मैं यह फिल्म करूंगी.’

करिश्मा कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘दिल तो पागल का डांसिंग स्टाइल बहुत मुश्किल था. ऐसे डांस स्टेप्स पहले हमने कभी नहीं देखे थे. मुझे खुशी है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनी. वैसे निशा का रोल हर एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था. मुझे भी शुरुआत में रोल अच्छा नहीं लगा था. फिर यश चोपड़ा-आदित्य चोपड़ा ने मुझे मनाया और मैंने फिल्म के हामी भरी.’

यश चोपड़ा ने अपनी कंपनी के यूट्यूब चैनल YRF को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘प्रेम, दिल, धड़कन-जज्बात सिर्फ फील करने की चीजें हैं.’ ‘दिल तो पागल है’ का बजट करीब 9 करोड़ रुपये का था. फिल्म ने 71 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

‘दिल तो पागल है’ 1997 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थी. फिल्म के म्यूजिक इतना पॉप्युलर था 1.25 करोड़ ऑडियो कैसेट बिके थे. दिल तो पागल फिल्म को 3 नेशनल अवॉर्ड्स भी मिले थे. 8 फिल्म फेयर अवॉर्ड्स भी मिले थे. अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर फिल्म को कुल 18 अवॉर्ड मिले थे.
