Last Updated:
Devi Bhajan Mata Rani songs : नवरात्र में ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये…’ और ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है..’ सॉन्ग हर जगह सुनाई दे रहे हैं. बॉलीवुड में कई फिल्मों में मां दुर्गा- मां शेरावाली से जुड़े गाने बनाए गए. मां शेरावली की भक्ति-शक्ति से जुड़े दृश्य, देवी भजन जब फिल्मों की कहानी में जोड़े गए तो दर्शक भी भाव-विभोर हो गए. ऐसी ही 3 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. एक फिल्म तो ब्लॉकबस्टर निकली. ‘मां शेरावाली’ के सॉन्ग दिखाने वाली वो तीन फिल्में कौन सी हैं, आइये जानते हैं.
शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. भक्त मां शेरावाली, मां जगदम्बे की अर्चना-पूजा में जुटे हैं. कई भक्त नौ दिन का अखंड व्रत लेते हुए उपवास रखे हुए हैं. गली-मोहल्लों के बाजार सजे हुए हैं. मां दुर्गा की जगह-जगह पर मूर्तियां रखी गई हैं. एक अलग सा भक्तिमय वातावरण देखने को मिल रहा है. मां दुर्गा के गाने बज रहे हैं. ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये…’ और ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है..’ सॉन्ग दिल को छू लेते हैं. जितने खूबसूरत, भक्तिमय ये गाने हैं, उतनी ही अच्छी इन फिल्मों की कहानी है. ये फिल्में हैं : आशा, अवतार और मेहरबान.

सबसे पहले बात करते हैं 1980 में आई ‘आशा’ फिल्म की. 4 मार्च 1980 को फिल्म ने सिनेमाघरों ने दस्तक दी थी. लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के संगीत निर्देशन में सजे गानों ने धूम मचा दी थी. फिल्म में जीतेंद्र, रीना रॉय और रामेश्वरी लीड रोल में थे. फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन जे. ओम प्रकाश ने किया था. गीतकार आनंद बख्शी ने लिखे थे. डायलॉग रमेश पंत ने लिखे थे.

फिल्म में मां शेरावाली का एक गाना रखा गया था. गीत के बोले थे ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिए…’. यह गाना आज भी नवरात्र में हर पूजा-पंडाल में सुनने को मिलता है. इस गाने को आवाज नरेंद्र चंचल और मोहम्मद रफी ने दी थी. आशा फिल्म की कहानी भी दिल को छू लेने वाली थी.

1980 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में यह मूवी दूसरे नंबर पर थी. फिल्म को 6 कैटेगरी में फिल्म फेयर अवॉर्ड मिले थे. फिल्म का एक और सॉन्ग बहुत ही मशहूर हुआ था. ‘शीशा हो या दिल हो, आखिर टूट जाता है….’. इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था. यह गाना फिल्म का आइकोनिक सॉन्ग बन गया.

इस लिस्ट में शामिल दूसरी फिल्म का नाम है ‘अवतार’. अवतार एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी जो कि 1983 में आई थी. फिल्म में हमें राजेश खन्ना, शबाना आजमी, सुजीत कुमार, एके हंगल, गुलशन ग्रोवर, शशि पुरी, प्रीति सप्रू, सचिन, युसुफ परवेज नजर आए थे. म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया था. गीत आनंद बख्शी ने लिखे तेह. फिल्म को डायरेक्ट मोहन कुमार ने किया था. उन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था. फिल्म में मां शेरावाली का एक गाना रखा गया था, जो आज भी हमें नवरात्र में हर जगह सुनाई देता है. गीत के बोल थे : चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है. इस गीत को आवाज महेंद्र कपूर, आशा भोसले और नरेंद्र चंचल ने दी थी. इस देवी सॉन्ग ने दर्शकों को फिल्म की कहानी से जोड़ा. इस गाने को नरेंद्र चंचल को नई पहचान दी थी.

फिल्म से जुड़े कुछ किस्से और भी दिलचस्प हैं. 7 मार्च 1982 को राजेश खन्ना और शबाना आजमी वैष्णो देवी में फिल्म की शूटिंग के लिए कटरा पहुंचे थे. राजेश खन्ना वैष्णो देवी के धाम में जितने भी दिन रहे, जमीन पर ही सोए. बहुत ही सादगी से वहां पर रहे. गाने में राजेश खन्ना-शबाना आजमी की गोद में जो छोटा सा मासूम बच्चा दिखाया गया है, वो स्थानीय निवासी मोहम्मद शरीफ का बच्चा था. बर्फबारी के बीच दो दिन तक गाने की शूटिंग हुई थी. शबाना आजमी ने भी नंगे पाव शूटिंग की थी. दोनों स्टार को चार दिन तक वहां रुकना पड़ा था.

अवतार फिल्म ने राजेश खन्ना के डूबते करियर को सहारा दिया था. यह फिल्म इतनी सफल हुई कि उस दौरान बॉलीवुड में पारिवारिक फिल्में बनाने का ट्रेंड चल पड़ा. अवतार फिल्म में राजेश खन्ना के किरदार का नाम भी अवतार किशन ही था. इस फिल्म की सफलता के बाद राजेश खन्ना ने मोहन कुमार के साथ एक और फिल्म अमृत में काम किया था. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी.

1993 में एक फिल्म मेहरबान आई थी. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, आयशा जुल्का, शांतिप्रिया, अनुपम खेर, और सदाशिव अमरापुरकर नजर आए थे. फिल्म में एक देवी मां का गीत ‘जो भी आया है तेरे द्वारे वो माता शेरावालिये..’ था जो कि मकबूल हुआ था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. फिल्म एक तमिल फिल्म का रीमेक थी. इसमें म्यूजिक दिलीप सेन-समीर सेन का था.