Last Updated:
Bollywood celebs who opted arranged marriages : बॉलीवुड में फिल्मों में काम करने के दौरान एक्टर-एक्ट्रेस के बीच प्यार होना आम बात है. प्यार तो प्यार है, कभी भी हो सकता है. जब दो जवां दिल करीब आते हैं, एकदूसरे को पसंद करने लगते हैं तो प्यार होना लाजिमी है. बॉलीवुड में फिल्मों में एकसाथ काम करने के दौरान रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी. ऐसे कई उदाहरण हैं लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार ऐसे भी हुए जिन्होंने ‘अरेंज मैरिज’ पर भरोसा जताया. घरवालों की पसंद का रिश्ता करके सबको चौंका दिया. आइये जानते हैं ऐसे चार बॉलीवुड स्टार के बारे में……
अरेंज मैरिज भारतीय समाज का सबसे अहम हिस्सा है. बॉलीवुड फिल्मों से इतर भारतीय समाज में ज्यादातार शादियां अरेंज मैरिज के जरिये ही होती हैं. लव कम अरेंज मैरिज भी देखने को मिलती हैं. फिल्मों में हमें देखने को मिलता है कि लड़का-लड़की मिले, एकदूसरे के करीब आए और शादी कर ली. कई एक्टर-एक्ट्रेस ने भी लव मैरिज की. इसमें करीना कपूर-सैफ अली खान, रणबीर कपूर – आलिया भट्ट, रणवीर सिंह – दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय – अभिषेक बच्चन, कियारा आडवाणी – सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम शामिल हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी बॉलीवुड स्टार हुए जिन्होंने अरेंज मैरिज पर भरोसा जताकर सबको हैरान कर दिया.

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर शाहिद कपूर हैं. शाहिद कपूर और करीना कपूर 2004 में फिल्म ‘फिदा’ के सेट पर करीब आए थे. दोनों ने तीन साल डेट किया और 2007 में ‘जब वी मेट’ की शूटिंग के दौरान अलग हो गए थे. शहिद ने बाद में शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से 2015 में शादी रचाई थी.

शाहिद उस समय 34 साल के थे तो मीरा राजपूत महज 20 साल की थीं. दोनों की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं क्योंकि मीरा फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थीं. उम्र में वह शाहिद से करीब 14 साल छोटी थीं. मीरा अब दो बच्चों की मां बन चुकीं हैं. मीरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद जहां उनकी सहेलियां जहां पढ़ाई कर रहे थे, वहीं वो मीरा अपने नए परिवार को संभालने में जुटी हुई थीं.

‘साथिया’ और ‘कंपनी’ जैसी फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके बॉलीवुड एक्टर विवेक रॉय ने भी अरेंज मैरिज चुनी थी. 2010 में उन्होंने प्रियंका अल्वा से शादी रचाई थी. प्रियंका कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी हैं. कपल के दो खूबसूरत बच्चे हैं. प्रियंका सोशल मीडिया से दूरी बनाकर चलती हैं.

सलमान खान-ऐश्वर्या राय विवाद में विवेक ओबेरॉय का नाम भी खूब उछला था. एक्टर ने सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. बाद में उन्होंने ऐश्वर्या राय पर भी साथ न देने का आरोप लगाया था. विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय संग ब्रेकअप पर कहा था कि जो हुआ अच्छा हुआ, वर्ना वो भी प्लास्टिक बन जाते. उन्होंने अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हुए कहा था कि वो बहुत अच्छे इंसान हैं. दिल के बहुत अच्छे हैं.

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम माधुरी दीक्षित का है. माधुरी ने परिवार की सहमति से 17 अक्टूबर 1999 में डॉ. श्रीराम नेने से शादी कर ली. डॉ. श्रीराम नेने के बारे में तब कोई नहीं जानता था. माधुरी के फैंस इस शादी से हैरान रह गए थे. कुछ समय यूएस में गुजारने के बाद माधुरी पति के साथ मुंबई लौट आईं.

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने ‘तेजाब’, ‘बेटा’, ‘दिल’, ‘खलनायक’ ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’ जैसे शानदार फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन बनीं. कई एक्टर्स से उनका नाम जोड़ा गया जिसमें संजय दत्त से लेकर पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा का नाम शामिल हैं. हालांकि सच्चाई कभी सामने नहीं आई.

महान सिंगर मुकेश के पोते नील नितिन मुकेश एक्टर हैं. उन्होंने 2017 में रुक्मिणी सहाय से शादी की. यह शादी अरेंज मैरिज थी. शादी उदयपुर में हुई थी. नील ने उस समय मजाक में मीडिया से कहा था कि कोई मिली नहीं इसलिए अरेंज मैरिज करनी पड़ रही है.